
चंदौली। भगवान श्री राम पर अशोभनीय टिप्पणी 20 वर्षीय युवक को भारी पड़ गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा सत्य नारायण मिश्रा को सूचना मिली कि आठ अप्रैल को एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक्स के माध्यम से भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक पोस्ट किया है। प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने अभियुक्त अरूण कुमार उर्फ बन्टी पुत्र बसावन राम निवासी ग्राम नौबतपुर थाना सैयदराजा को गांव से पास से ही गिरफ्तार कर लिया। 20 वर्षीय युवक ने अपना अपराध स्वीकार किया