fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: बीएचयू के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार गहरे नाले में गिरी, मौके पर जुटी भारी भीड़

चंदौली। वाराणसी के बीएचयू से परिवार समेत पिकनिक मनाने आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार चकिया विकास खंड क्षेत्र के चंद्रप्रभा सेंचुरी में चकिया नौगढ़ मार्ग पर हीमैया गांव के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर करीब 15 फ़ीट गहरे नाले में पलट गई। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचेआस पास के लोगों ने नीचे उतर कर कार का दरवाजा खोला। मामूली रूप से घायल पति पत्नी समेत एक साल के बच्चे को बाहर निकाला। संयोग अच्छा था की दुर्घटना में परिवार गंभीर रूप से घायल या हताहत नहीं हुआ।

 

वाराणसी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर पृथक 40 वर्ष ने बताया कि पत्नी वह बच्चे के साथ पिकनिक मनाने राजदरी रिसोर्ट जा रहा था कि अचानक रास्ते में कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई, जिसके बाद मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद कार को बाहर निकाला। जिसके बाद दंपति वापस घर के लिए रवाना हो गए। चकिया नौगढ़ रोड पर खतरनाक उतार चढ़ाव समेत कई सकरे मोड़ हैं जिससे उक्त दुर्घटना हो गई। लोगों ने नाले में गिरी कार को पेड़ काट कर रस्से आदि की सहायता से खींचकर अथक प्रयास के बाद बाहर निकाला । महिलाओं ने कार सवार महिला व उसके बच्चे को पानी पिलाया। अचानक हुई घटना से परिवार सहम गया था।

Back to top button