
दीपक गुप्ता
चंदौली। नौगढ़ ब्लॉक के जमसोती गांव में विद्युत पोल में उतर रहे करेंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे आननफानन में जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जमसोती गांव निवासी हसीना (25 वर्ष) गांव में टहल रहा था। इसी बीच गांव में लगे विद्युत पोल में स्पर्श हो गया। बिजली पोल में करेंट उतर रहा था, वह उसकी चपेट में आ गया। करेंट से चिपकने के बाद चीख-चिल्लाने लगा। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। किसी तरह डंडे आदि के जरिये उसे पोल से दूर किया, लेकिन तब तक वह अचेत हो चुका था। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।