fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार, रेलवे के टूटे क्वार्टरों में है नशेड़ियों का अड्डा, घटनाओं को देते हैं अंजाम

चंदौली। पीडीडीयू नगर में बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपित को जीआरपी ने मंगलवार को स्टेशन पर रिजर्वेशन हाल की तरफ ओवरब्रिज की सीढ़ी के पास पकड़ा। पीड़िता की ओर से उसकी शिनाख्त भी की गई। जीआरपी के अनुसार आरोपित नशेड़ी प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

दो दिन पहले पीडीडीयू नगर में बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जीआरपी की ओर से मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही थी। जीआरपी मंगलवार की देर शाम स्टेशन परिसर में गश्त कर रही थी। उसी दौरान रिजर्वेशन हाल के समीप ओवरब्रिज की सीढ़ियों से आरोपित को पकड़ा गया। जीआरपी ने बताया कि आरोपित झारखंड के पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना के रानीपुर गांव निवासी नूर जमाल नशे का आदि है। तीन-चार साथियों के साथ रेलवे के टूटे क्वार्टरों में रहता है। आरोपित इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!