fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : बाइक सवार को स्टंटबाजी पड़ी महंगी, यातायात पुलिस ने काटा 20 हजार का चालान, भीड़ में भाग गया सवार

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के पड़ाव चौराहे के समीप मंगलवार को बिना नंबर की यामाहा की स्पोर्ट बाइक से स्टंटबाजी करना सवार को महंगा पड़ा। यातायात पुलिस ने उसका पीछाकर कटेसर के पास पकड़ा। इसके बाद 20 हजार रुपये का चालान काटा। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर सवार वहां से भाग गया।

टीएसआई चंद्रिका प्रसाद पड़ाव चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक युवक यामाहा की स्पोर्ट बाइक से स्टंटबाजी करते हुए आता दिखा। इस पर टीएसआई ने उसे रुकने का इशारा किया। इस पर स्टंटबाज स्टटंबाजी करते हुए बाइक को घुमाकर भाग निकला। इस पर टीएसआई ने कटेसर एचसीटीपी पर तैनात होमगार्ड को सूचित किया। वहां स्टंटबाज को घेरकर पकड़ लिया गया। टीएसआई भी स्टंटबाज का पीछा करते हुए वहां पहुंचे। युवक यातायात पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा। इससे वहां भीड़ जुट गई। भीड़ का फायदा उठाकर स्टंटबाज वहां से भाग निकला। पुलिस ने बाइक के चेटिस नंबर से उसकी डिटेल निकाली। इसके बाद मुगलसराय कोतवाली लाया गया। वहीं 20 हजार 500 रुपये का चालान किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!