fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : पूर्व विधायक मनोज ने एक्सईएन को बंधक बनाने की दी चेतावनी, जानिये क्या है पूरा मामला

चंदौली। सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार को जिले के अतिपिछड़े नौगढ़ इलाके के औरवाटाड़ गांव पहुंचे। वहां अव्यवस्थाएं व दुश्वारियां देखकर मर्माहत हो गए। उन्होंने दुर्व्यवस्था के लिए सरकार व सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लिया। वहीं बिजली विभाग के एक्सईएन को खुली चेतावनी दी कि यदि एक माह के अंदर औरवाटाड़ में बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो आमजन के सहयोग से उन्हें बंधक बनाएंगे।

 

 

पूर्व विधायक ने औरवाटाड़ गांव में शौचालयों की दुर्दशा देखी। पेयजल किल्लत से भी रूबरू हुए। ग्राम प्रधान संतलाल समेत ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी में हैंडपम्प जवाब दे जाते हैं। ऐसे में कर्मनाशा नदी का पानी ही उनके जीवन के एकमात्र सहारा बचता है, जिससे वह खाना बनाते हैं और उसी को ही पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं। गांव में सोलर लाइटें लगी हैं लेकिन उनकी बैट्री गायब है। मनोज डब्लू ने कहा कि शौचालयों को इस कदर बनाया गया है कि वह उपयोग से बाहर हैं। जो अपने आप में कई सवाल खड़े करती है और सरकार के स्वच्छ भारत मिशन पर करारा तमाचा है। यहां सड़कें नहीं है गांव आने के लिए दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। बच्चों के लिए स्कूल नहीं है। हालात इतने खराब हैं कि छोटे बच्चों को एनजीओ के लोग पढा-लिखा रहे हैं। कहा कि जो लोग जनहित के मुद्दे पर कटाक्ष करते हैं वह इस संदेश को देखने के बाद समय निकाले और जनता के बीच आकर उनकी समस्याओं को जानने के साथ ही उनके दर्द को महसूस करें। आजादी के इनते साल बाद भी औरवाटांड गांव में बिजली नहीं है जो आज भी ढिबरी युग में जी रहे हैं। केरोसिन का वितरण बंद होने से ग्रामीणों के समक्ष दुश्वारियां और बढ़ गयी है। कहा कि एक महीने बाद वह फिर से औरवाटांड जाएंगे और यहां व्यवस्था बदली नहीं हुई मिली तो अफसरों को बांधने का काम होगा।

Back to top button