fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नगर पंचायत को मिले स्वच्छता सहायक उपकरण, सफाई में होगी सहूलियत

तरुण भार्गव

चंदौली। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की सक्रियता सुनिश्चित करने के लिए आदर्श नगर पंचायत चकिया के सामुदायिक भवन में स्वच्छता जागृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नगर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया। वहीं सफाई कर्मियों को स्वच्छता सहायक उपकरण दिए गए। इससे सफाई में आसानी होगी।

 

कार्यक्रम में नगर पंचायत चकिया के प्रत्येक वार्ड में समय से सफाई व्यवस्था तथा घरों के कूड़े का उचित निस्तारण, नालों की साफ सफाई सहित कीटनाशकों के छिड़काव, मच्छरों के प्रकोप से बचाव हेतु समय-समय पर फॉगिंग तथा खुले में शौच आदि से मुक्ति के संबंध में प्रभावी उपाय अपनाने सहित अन्य बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गई। स्वच्छता समिति के पदाधिकारी व सफाई कर्मचारियों को लाइट जैकेट कैप टी-शर्ट भी दिया गया वही नगर पंचायत चकिया की सफाई व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए नए सफाई उपकरण दिए गए। उन्हें मिनी टीपर, 22 हाथ ठेला कूड़ा गाड़ी, 10 ट्राई साइकिल विद बींस, 60 फाइबर और 16 स्टील डस्टबिन दिया गया। मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया। कार्यक्रम में एसडीएम चकिया कुंदन राज कपूर, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, नगर पंचायत के लिपिक राकेश रोशन, इकराम उल हक, गुलाबचंद्र, रोहित विश्वकर्मा, ओमप्रकाश, सफाई नायक रामसेवक आदि मौजूद रहे।

Back to top button