fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

CHANDAULI NEWS: काशी नेत्रालय के निःशुल्क नेत्र शिविर में 50 से अधिक मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण, मुफ्त दवा का वितरण

चंदौली। वाराणसी के नामचीन काशी नेत्रालय अस्पताल की चंदौली शाखा में बुधवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में 50 से अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान मोतियाबिंद के मरीजों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। साथ ही दवा का भी वितरण हुआ।

अस्पताल के संचालक डा. शाश्वत सिंह ने बताया कि चंदौली शाखा में प्रत्येक बुधवार को निःशुल्क कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मरीजों के आंख की जांच करने के साथ ही उनका वाराणसी स्थित अस्पताल में मुफ्त में लेंस प्रत्यारोपण भी किया जाएगा। मरीजों को वाराणसी ले जाने के लिए संसाधन भी अस्पताल की ओर से ही मुहैया कराया जाएगा। मरीज 7309833833 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Back to top button