चंदौली। पुलिस इस समय सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रही है। धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर लोगों की भावनाएं आहत करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
सदर कोतवाली के ड़िग्घी गांव निवासी सुहेल खान ने सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट किया था। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने चार सितंबर को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। वहीं शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली लाकर उससे विस्तार से पूछताछ की गई। इसके बाद चालान कर दिया गया। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया की 24 घंटे निगरानी कर रही है। ऐसे में कोई ऐसी पोस्ट, जो किसी की भावनाएं आहत करती हों, जो तथ्यों के रूप में भ्रामक हों और समाज में नकारात्मकता फैलाती हों। ऐसी गलती करने वाले को पुलिस कतई बख्शने के मूड में नहीं है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।