
चंदौली। दीपावली के पावन अवसर पर अघोराचार्य बाबा कीनाराम जन्मस्थली रामगढ़ के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के आदेशानुसार महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती रूबी सिंह रविवार की शाम मंदिर प्रांगण पहुंचीं, जहां उन्होंने मठ के पुजारियों, कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को माल्यार्पण कर, अंगवस्त्र एवं मिठाई भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और निरंतर सेवा कर रहे कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
रूबी सिंह ने कहा कि बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी की प्रेरणा से उन्हें अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी की जन्मस्थली पर आकर सेवा करने का अवसर मिला, जिसे वह अपने जीवन का सौभाग्य मानती हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पीठाधीश्वर श्री के आदेशानुसार वे सेवा कार्य में पूरी निष्ठा से जुड़ी रहेंगी।
कार्यक्रम में मठ के पुजारी देवदत्त पांडेय, अमृत पाठक, कपिल पांडेय, फग्गू पांडेय तथा कर्मचारी संतोष पटेल, दिलीप यादव, मोती बाबा, प्यारेलाल, दिनेश सोनकर, अशोक कुशवाहा, श्यामसदन, कैलाश साहनी, प्रभात पाठक, नीलेश यादव आदि को रूबी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दीना दादा, रितेश शर्मा, नंदू गुप्ता, किशन चौरसिया, पियूष कुमार, प्रभुनाथ पांडेय, अर्पित पांडेय, चंद्रभान गुप्ता सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

