fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : तोरवा के अजय बने एनआईए (NIA) में डीएसपी, बधाई देने वालों का लगा तांता

चंदौली। धानापुर क्षेत्र के तोरवा गांव निवासी अजय प्रताप सिंह का एनआईए (NIA) में डीएसपी (DSP) पद पर चयन हुआ है। इससे उनके गांव के लोगों के साथ ही जनपदवासियों में खुशी का माहौल व्याप्त है। उनके घर पर बंधाई देने वालों का तांता लगा रहा। पुत्र की उपलब्धि से माता- पिता के साथ परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

 

तोरवा गांव के रामानंद सिंह के पुत्र अजय सिंह बचपन से ही पढ़ने में होनहार थे। प्रारम्भिक शिक्षा इनकी गांव में ही हुई है। आगे की पढ़ाई इन्होंने बाहर जाकर किया। इनमें बीटेक एच मैकेनिकल ब्रांच की भी शिक्षा शामिल रही। इन्होंने 2015 बैच के ऑल इंडिया एसएससी में 538 रैंक हासिल की थी। तब अजय का चयन इनकम टैक्स ऑफिसर पद पर हुआ था, लेकिन अजय नहीं रुके और अपनी पढ़ाई और तैयारी जारी रखी। 2023 मई में इनका चयन एनआईए के डीएसपी पद पर हुआ। जिसकी सारी प्रक्रिया यूपीएससी की देखरेख में हुई। काफी प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े अजय के पिता दो बार तोरवा ग्राम के प्रधान भी रह चुके हैx। अजय प्रताप सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय माता, पिता रामानंद सिंह, दादा स्व.दामोदर सिंह सहित गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि कि समाज व देश सेवा का भाव बचपन से ही रहा है। अब एनआईए का हिस्सा बनकर उसको पूरा करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!