
चंदौली। पुलिस अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पिछले तीन दिनों में आठ गैंग के दो दर्जन से अधिक अपराधियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मची है।
सैयदराजा थाना में अवैध मादक पदार्थ/गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के लीडर अनुज वाजपेयी पुत्र सुरेश बाजपेई निवासी म0न0 758M-1 हर्षवर्धन नगर बरगद घाट मीरापुर थाना अतरसुइया जिला प्रयागराज, गैंग मेंनबर अमन सिंह पुत्र धनन्जय सिंह ग्राम रीढ़ी रामपुर पट्टी थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़, अनुरोध कुमार श्रीवास्तव पुत्र अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव निवासी म०नं० 66G शान्तिपुरम थाना फाफामऊ जिला प्रयागराज उम्र 33 वर्ष। अपराधियों के खिलाफ गिरोहबंद अपराध व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी प्रकार शहाबगंज थाने में पशु तस्करी में संलिप्त गैंग लीडर- रेशाद शाह पुत्र स्व नबीरसूल निवासी ग्राम सवैया महलवार थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली, गैंग सदस्य जामवन्त पुत्र रामसगुन निवासी ग्राम सवैया महलवार थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली, अनिल राम पुत्र स्व0 श्यामनरायण निवासीगण ग्राम सवैया महलवार थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली। इस गैंग पर भी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है।
सदर कोतवाली में वाहन चोर गिरोह के चन्दन विश्वकर्मा S/O स्व0 मोती लाल निवासी निवासी म0न0 10 वार्ड न0 11 संजय नगर थाना व जिला चन्दौली उम्र 32 वर्ष, गैंग सदस्य सचिन उर्फ माइकल डोम पुत्र सचाऊ डोम निवासी वार्ड न० 8 किदवई नगर थाना व जिला चन्दौली उम्र 20 वर्ष, राजू वर्मा पुत्र राजेश्वर वर्मा निवासी विकाश भवन के सामने बिछिया कला थाना व जिला चन्दौली उम्र 34 वर्ष, लालू चौहान पुत्र स्व० सुखराम चौहान निवासी एस0 12-67 पिपरिया पोखरी चौका घाट चेतगंज वाराणसी उम्र 30 वर्ष, अजय कुमार पुत्र अशोक निवासी वार्ड न0 3 कस्बा थाना सैयदराजा जिला चन्दौली उम्र 32 वर्ष के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई है। सदर कोतवाली में ही मादक पदार्थ व गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के लीडर धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र हरिश्चन्द्र गुप्ता निवासी भीमापार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष, – अमरनाथ यादव पुत्र जग्गा यादव निवासी चकमुकरी बरेजपुर थाना मुहम्दाबाद गाजीपुर उम्र 28 वर्ष, सतीश गुप्ता पुत्र जयराम निवासी ग्राम ईटवारामपुर थाना सादात गाजीपुर उम्र 25 वर्ष, बृजेश खरवार पुत्र स्व0 भोलाराम निवासी 460 बाजबहादुरपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ उम्र 31 वर्ष पर गैंगस्टर लगा है।