fbpx
rail newsचंदौली

Chandauli News : डीडीयू जंक्शन के टिकट बिल्डिंग में शार्ट सर्किट से लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी

चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित डीडीयू जंक्शन के टिकट बिल्डिंग में बुधवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

 

बिजली के शार्ट सर्किट से डीडीयू जंक्शन के टिकट बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। बिल्डिंग में धुआं भरने लगा। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। रेल कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। वहीं फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। कुछ समय में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड अधिकारी रमाशंकर तिवारी ने बताया कि टिकट काउंटर वाली बिल्डिंग में सिग्नल टेलीकम्युनिकेशन की ऑफिस है। वहां सीपीयू बैटरियां आदि लगी हुई हैं। वहां शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बिजली के उपकरण जल गए और धुएं का गुब्बार उठने लगा। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। धुएं को एग्जास्ट मशीन के जरिये बाहर निकाला गया। रेलवे नुकसान का आंकलन कर रहा है। बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। वहीं निगरानी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!