fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीएम ने सैयदराजा थाना में सुनी फरियाद, लेखपाल को नोटिस, बोले, फरियादियों को कोर्ट जाने की नसीहत देने की बजाय मामलों को निस्तारित करें

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने थाना दिवस के अवसर पर सैयदराजा थाने में फरियाद लेकर आए लोगों की जनसुनवाई की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की ओर से आई अर्जी/शिकायतों को ध्यान से पढ़ें। मामले की वास्तविकता जानें और फिर उसके अनुसार निस्तारण कराएं। लेखपाल लोगों को कोर्ट जाने की नसीहत देने की बजाय मामलों का निस्तारण कराएं। लापरवाही पर कार्रवाई होगी। उन्होंने लेखपाल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

 

डीएम ने जन शिकायत रजिस्टर एवं अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया। भू राजस्व से संबंधित मामलों में उन्होंने हिदायत दिया कि लेखपाल अधिकांश मामलों में कोर्ट जाने की नसीहत देते हैं। उन मामलों का  वास्तविक रूप से निस्तारण कराया जाए। डीएम ने सुनवाई के दौरान अनुपस्थित लेखपाल धर्मेंद्र यादव को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि तहसीलदार से लेखपालों की लिस्ट मंगा कर उनका रोस्टर जारी किया जाय और सुनवाई के दौरान लेखपाल उपस्थित अवश्य रहें। जिलाधिकारी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को सही फार्मेट पर रजिस्टर मेंटेन करने की हिदायत दी। कहा कि थाना दिवस मात्र औपचारिकता बन कर न रहे, बल्कि शासन की मंशानुरूप समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!