fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जिस बेटे के लिए मां ने रखा था जीवितपुत्रिका का व्रत उसी की बांध में डूबकर हो गई मौत, मचा कोहराम

चंदौली। चकिया कोतवाली के मूसाखांड़ बांध पर बुधवार की शाम जीवितपुत्रिका के पूजन के दौरान सावन कुमार (13 वर्ष) की बांध में डूबने से मौत हो गई। घटना से मां को गहरा सदमा लगा। वह रोत-रोते अचेत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 

मूसाखाड़ गांव निवासी अमिताभ बच्चन का पुत्र सावन कुमार अपनी मां और अन्य महिलाओं के साथ जीवित्पुत्रिका व्रत की पूजा के लिए बांध पर गया था। महिलाएं पूजन-अर्चन में व्यस्त थीं। उसी दौरान सावन नहाने के लिए बांध में कूद गया। अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। वहां मौजूद लोग जब तक कुछ कर पाते तब तक वह गहरे पानी में डूब गया। लोगों ने बांध में कूदकर उसे बाहर निकाला। वहीं चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

 

किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुत्र की दीर्घायु और मंगलकामना के लिए उसकी मां ने व्रत रखा था, उसी दौरान उसकी मौत ने मां को गहरा आघात लगा। वह रोत-रोते अचेत हो जा रही थी। थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई।

Back to top button