
चंदौली। जिले में बकरीद (ईद-उल-अजहा) का त्योहार गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह के वक्त मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा की गई। इसके बाद जानवरों की कुर्बानी दी गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मस्जिदों व ईदगाहों के आसपास चक्रमण करती रही।
चकिया में बकरीद के अवसर पर सुबह के वक्त रिमझिम बरसात के बीच मुस्लिम बंधुओं ने नमाज अदा की। देश में अमन-चैन व आपसी भाईचारे की दुआ मांगी। वहीं एक-दूसरे को गले लगाकर त्योहार की मुकारकबाद दी। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर एसडीएम ज्वाला प्रसाद, तहसीलदार वंदना मिश्रा, सीओ रघुराज, ईओ एम लाल गौतम आदि मौजूद रहे। नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं। इसके अलावा पीडीडीयू नगर, चंदौली, सैयदराजा नगर समेत ग्रामीण इलाकों में भी त्योहार को लेकर उल्सास दिखा। पीडीडीयू नगर में विशेष सतर्कता बरती गई। एसपी अंकुर अग्रवाल, सीओ अनिरूद्ध सिंह समेत अन्य अधिकारी चक्रमण कर हालात का जायजा लेते रहे। मुस्लिम बंधुओं से कुर्बानी के दौरान सफाई का ध्यान रखने की अपील की गई।