fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वीं और 11वीं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, वेबसाइट के जरिये करें आवेदन, जानिये कब है अंतिम तिथि

चंदौली। बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा- 9 वीं एवं कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए अभ्यर्थी वेबसाइट के जरिये आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं विद्यालय की ओर से जारी किए गए नंबरों पर फोनकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मिश्र ने बताया कि सत्र 2024-25 में कक्षा- 9 वीं एवं कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए जिले में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा-8वीं एवं कक्षा-10 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैैं। नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट पत्र www.navodaya.gov.in या कक्षा 9वीं के लिए https://cbseitms.nic.in / 2003 / nvsix और कक्षा 11 वीं के लिए https://cbseitms.nic.in/2003/nvsxi_11 के माध्यम से सीधे आमंत्रित किए जा रहे हैं। अभ्यर्थी या उनके अभिभावक उपरोक्त वेबसाइट या विद्यालय की वेबसाईट www.navodaya.gov.in/nvs/nvs-school / CHANDAULI /en/home/index.html से सीधे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31.10.2023 है। आवेदन संबंधी विस्तृत विवरण उपरोक्त वेबसाईट पर उपलब्ध है। इस संबंध में किसी जानकारी के लिए मोबाइल नंबरों 7355412957, 9450618884, 6201696642 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!