fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जनचौपाल में सुनी जाएंगी लोगों की समस्याएं, होगा निस्तारण, शेड्यूल तय, जानिये आपके गांव में कब पहुंचेंगे अफसर

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायतों में जनचौपाल लगाकर अधिकारी जनता की समस्याएं सुनेंगे। उनका निस्तारण भी कराया जाएगा। इसको लेकर ब्लाकवार ग्राम पंचायतों में जनचौपाल का शेड्यूल तय कर दिया गया है। इसके लिए शाम का समय निर्धारित किया गया है। शाम पांच से सात बजे तक अधिकारी गांवों में रहेंगे।

 

निर्धारित शेड्यूल के अनुसार चहनियां ब्लाक के पकड़ी गांव में दो जून, सकलडीहा के नसीरपुर पट्टन में नौ, बरहनी के खझरा में 16, नियामताबाद के बरहुली में 23 और सदर ब्लाक के नकटी में 30 जून को जनचौपाल लगेगी। इसी प्रकार धानापुर के किशुनपुरा गांव में सात जुलाई, शहाबगंज के करनौल में 14, चकिया के जमुआ में 21 और नौगढ़ के जयमोहनी पोस्ता में 28 जुलाई को चौपाल लगेगी।

 

जनचौपाल में इन विभागों की जिम्मेदारी

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने जनचौपाल के लिए जनचौपाल के लिए राजस्व विभाग, पुलिस, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य, वन, आपूर्ति, कृषि, सोशल सेक्टर, आईसीडीएस, श्रम, सहकारिता, बेसिक शिक्षा, लघु सिंचाई, पशुपालन, लघु उद्योग, ग्रामोद्योग, मत्स्य, उद्यान, सिंचाई विभाग और एलडीएम के साथ ही समस्त विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है। संबंधित अधिकारी जनचौपाल में मौजूद रहकर अपने-अपने विभागों की समस्याओं का निस्ताऱण कराएंगे।

Back to top button