fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक, वक्ता बोले, ईयरफोन व नशाखोरी बन रहे हादसों का सबब

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया स्थित सावित्रीबाई फुले राजकीय महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में प्राचार्य प्रोफेसर संगीता सिन्हा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

event

कार्यक्रम संयोजक डा. शमशेर बहादुर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी अति तीव्र गति से वाहन चलाना, क्रासिंग पर आगे निकलने की चेष्टा करना, मोबाइल और ईयर फ़ोन का उपयोग व नशा युक्त होकर वाहन का उपयोग करने के कारण बढ़ा है। इस बढ़ती दुर्घटना के कारण मानव पूंजी का बहुत नुकसान हो रहा है। इसकी लत से सावधान होकर बढ़ती दुर्घटना को बहुत कम कर सकते हैं। मुख्य अतिथि सैदूपुर के चौकी इंचार्ज दुर्गादत्त यादव ने वाहन चलाते समय ड्राविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया। साथ ही बच्चों के बहुत से सवालों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा शांत की। कार्यक्रम का संयोजन डा. शमशेर बहादुर एवं सहसंयोजक डा. प्रियंका पटेल रहीं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकगण डा. सरवन कुमार यादव, रमाकांत गौड़, संतोष कुमार, डा. मिथिलेश कुमार सिंह, डा. संतोष कुमार यादव, डा. सुरेन्द्र कुमार सिंह, विश्वप्रकाश शुक्ल एवं डा. अंकिता सती तथा  देवेंद्र बहादुर समेत अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!