fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

Chandauli News: छात्रों को संचारी रोग की दी गई जानकारी, बचाव के उपाय भी बताए

Story Highlights
  • आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन
  • छात्रों को दी गई संचारी रोग नियंत्रण की जानकारी

चंदौली। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत बुधवार को आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान छात्रों को संचारी रोग के बाबत जागरूक किया गया।

 

प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव की उपस्थिति में संचारी रोग पर केन्द्रित विषय पर विचार-गोष्ठी और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के अध्यापक अरविंद कुमार यादव ने बच्चों को संचारी रोग और इससे बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से बताया। उनके द्वारा बच्चों को संचारी रोग से बचाव के लिए साफ-सफाई बनाए रहने की सीख दी गई। सहायक अध्यापक विपिन कुमार सिंह ने बच्चों को गंदा पानी पीने व गंदगी के कारण होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव के विषय में बताया। छात्रों ने जानकारी को काफी उपयोगी बताया और आत्मसात करने की बात कही। इस दौरान डा रामबचन यादव सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Back to top button