चंदौली। चुनाव ड्यूटी में लगे दो पीठासीन अधिकारियों की मौत हो गई। दोनों सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में तैनात थे। घटना से मतदानकर्मी सकते में हैं।
सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के दानूपुर बूथ पर पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात मुगलसराय के चतुर्भुज निवासी शिक्षक गुलाब प्रसाद 55 वर्ष की हालत अचानक खराब हो गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं सकलडीहा क्षेत्र के ही मथेला बूथ पर नियुक्त पीठासीन अधिकारी संतोष कुमार की भी लू लगने से मौत हो गई। संतोष कुमार सुल्तानपुर के रहने वाले थे। चुनाव कर्मचारियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।