चंदौली। अलीनगर थाना के सिंघीताली के पास सोमवार की दोपहर वाराणसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। मृतकों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
अलीनगर थाना के चंदरखा निवासी कमलेश यादव (२४) अपने एक साथी के साथ तीज का सामान लेकर बाइक से जा रहे थे। जैसे ही सिंघीताली के समीप पहुंचे, तभी वाराणसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाबत जानकारी ली। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दूसरे मृतक की अभी शिनाख्त नहीं पाई है। पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया। ट्रक को खड़ा करा दिया गया है। तीज के दिन हुए दर्दनाक हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद परिजन रोते-बिलखते पहुंच गए। सीओ मुगलसराय अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि ट्रक चालक लापरवाहीपूर्ण तरीके से वाहन चला रहा था। इसकी वजह से हादसा हुआ। उसे मय ट्रक हिरासत में लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।