fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: चंदौली निवासी 25 वर्षीय युवक ने वाराणसी में लगा ली फांसी, छानबीन में जुटी पुलिस

बलुआ थाना क्षेत्र के मटियार निवसी 25 वर्षीय गोलू यादव सूरत में नौकरी करता था। कुछ दिन पहले ही गांव आया और चार दिन पूर्व वाराणसी गया था
  • 25 वर्षीय युवक ने लंका क्षेत्र के काशीपुरम कालोनी स्थित मकान में फांसी लगाकर जान दे दी
  • जोमैटो में काम करने वाले अपने मामा के पुत्र अनूप यादव के साथ काशीपुरम कालोनी में रह रहा था

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मटियार गांव निवासी 25 वर्षीय युवक ने लंका क्षेत्र के काशीपुरम कालोनी स्थित मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक गुजरात के सूरत में नौकरी करता था और चार दिन पहले ही वाराणसी गया था। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

 

बलुआ थाना क्षेत्र के मटियार निवसी 25 वर्षीय गोलू यादव सूरत में नौकरी करता था। कुछ दिन पहले ही गांव आया और चार दिन पूर्व वाराणसी गया था, जहां जोमैटो में काम करने वाले अपने मामा के पुत्र अनूप यादव के साथ काशीपुरम कालोनी में रह रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की पड़ताल में जुट गई है। गोलू ने किन परिस्थितियों में जान दी इसका पता लगाया जा रहा है। घटना से परिजन सदमे में हैं।

Back to top button