fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : चंदौली एसपी का आपरेशन बेल ब्रेक-जेल ओपन, चार शातिर अपराधियों की जमानत निरस्त कराकर दोबारा भेजा जेल

चंदौली। पुलिस अपराधियों की नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे आपरेशन बेल ब्रेक जेल ओपन अभियान के चार शातिर अपराधियों की जमानत निरस्त कराकर दोबारा उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई। पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खलबली मची है। चंदौली पुलिस ने नवंबर माह से यह अभियान शुरू किया है।

बेल ब्रेक-जेल ओपन अभियान के अंतर्गत अभ्यस्त व शातिर अपराधियों को जेल में ही जीवन बिताने का इंतजाम करने में चन्दौली पुलिस जुट गई है। अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रभावी पैरवी व अन्य माध्यमों से ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्त करा दोबारा उन्हें जेल भेजा जाने लगा है। इस अभियान के दौरान पिछले 21 दिनों में चार शातिर अपराधियों की जमानत निरस्त कराकर जेल भेजा जा चुका है।

इनकी जमानत हुई निरस्त

थाना नौंगढ़ द्वारा गोवध के अभ्यस्त अपराधी की जमानत निरस्त कराई गई। पुलिस के प्रयास के बाद अभियोजन विभाग द्वारा दिए गए तर्क व पैरवी के फलस्वरूप जसवन्त यादव उर्फ यशवन्त यादव पुत्र लालता यादव निवासी ग्राम झरिया, थाना चैनपुर, जिला भभुआ (कैमूर) बिहार के खिलाफ न्यायालय द्वारा दिया गया जमानतनामा व बंधपत्र निरस्त कर उसे पुनः जिला कारागार, वाराणसी भेजने का आदेश दिया गया। इसी तरह अन्य अपराधियों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस के इस अभियान से अपराधियों में खलबली मची है।

Back to top button