चंदौली। बलुआ थाना के मारूफपुर गांव में 10 वर्षीय बालक को सांप ने डंस लिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मारूफपुर चकबुलन के रहने वाले सरोज यादव का पुत्र विनीत यादव रविवार की रात भोजन कर अपनी मां के साथ घर में बेड पर सो रहा था। विपिन जिस बेड पर सोया था, उसी बेड पर चादर के सहारे सांप चढ़ गया और डंस लिया। शोरगुल सुनकर परिजन पहुंचे तो बालक सांप को हाथ से पकड़े हुए था। परिजन उसे समीप के अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर वाराणसी के निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।