fbpx
rail newsचंदौली

Chandauli News : होली स्पेशल ट्रेन के कोच में लगी आग, कई गाड़ियां निरस्त

Story Highlights
  • ट्रेन के एसी कोच में अचानक लगी आग, मची अफरातफरी डीआरएम समेत रेलवे अधिकारियों संग पहुंचा फायर ब्रिगेड  समय रहते आग पर पाया गया काबू, सभी यात्री सुरक्षित 
  • ट्रेन के एसी कोच में अचानक लगी आग, मची अफरातफरी
  • डीआरएम समेत रेलवे अधिकारियों संग पहुंचा फायर ब्रिगेड 
  • समय रहते आग पर पाया गया काबू, सभी यात्री सुरक्षित 

 

चंदौली। होली स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। आननफानन में उस कोच को अलग किया गया। घटना के चलते एक दर्जन गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया। इससे त्योहारी सीजन में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 

गाड़ी संख्या 01410 UP (दानापुर एलटीटी होली स्पेशल) में कारीसाथ-बिहियां के मध्य किलोमीटर संख्या 603/23 -25 पर गाड़ी के एसी कोच एम9(CR 232705/C) में आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही रेल महकमा हरकत में आ गया। तत्काल उक्त कोच को अलग किया गया। मौके पर आरपीएफ और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया गया। घटनास्थल पर बिहार सरकार के फायर ब्रिगेड ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आरा ने ट्रेन के यात्रियों को सुरक्षा प्रदान की। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना के चलते अप और डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हो गया, जो समय 06/01 पर सामान्य हुआ। घटनास्थल पर मंडल रेल प्रबंधक दानापुर, वरीय मंडल सुरक्षायुक्त दानापुर एवं अधिकारियों साथ स्टाफ मौजूद हैं।

 

कई गाड़ियां निरस्त, कई का मार्ग परिवर्तन

डाउन लाइन

  1. 22971 बिहिया ने 00.20 से 2.03650 बिहिया में 01.22 से 3. 05290 रघुनाथपुर में 00.30 से 4. 12334 बक्सर में 00.30, 5. 12149 गहमर में 00.53 से 6. 12368 चौसा में 00.48 से 7. 12141 दिलदारनगर में 01.27 से 8. 12947 दरौली में 01.40 से 9. 12424 दरौली में 02.13 से 10. 12310 जमनिया में 02.45 से 11. 12318 धीना में 03.12 से 12. 12436 सकलडीहा में 03.50 से।

 

अप लाइन की गाड़ी

  1. 12150 आरा में 00.13 से 05.05 डैइवर्टेड आरा सासाराम डीडीयू
  2. 22914 आरा में 00.20से 04 18 डैइवर्टेड आरा सासाराम डीडीयू

3.13201 बिहटा में 00.39 से

  1. 19484 दानापुर में 00.50 से

 

डाइवर्टेड

12505, 12487,19484, भाया आरा सासाराम डीडीयू

15483,13005,12333,13483 भाया पटना गया डीडीयू।

Back to top button
error: Content is protected !!