चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवनपुर में सर्राफा कारोबारी ने मंगलवार को दुकान में ही फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार युवक घरेलू कलह से क्षुब्ध चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है।
मुगलसराय के वार्ड नंबर दो हनुमानपुर निवासी अक्षय पटेल का पुत्र सोनु पटेल 30 वर्ष ताराजीवनपुर में आभूषण कि दुकान चलाता था। कुछ दिनों से घरेलू विवाद से परेशान था। मंगलवार को अपराह्न ताराजीवनपुर स्थित अपनी दुकान में ही फांसी लगाकर जान दे दी। पड़ोसियों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।
अलीनगर इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतरवाया। परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को कब्जे में ले लिया। बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना से परिजन सदमे में हैं । मृतक को एक पुत्र है।