fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : गाड़ी में गड़बड़ नंबर प्लेट लगाकर चलने वालों की शामत, पुलिस ने 221 वाहनों का किया चालान, चलाया विशेष अभियान

चंदौली। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले व गलत नंबर प्लेट लगाकर चलने वालों पर पुलिस सख्त है। पुलिस ने पिछले 48 घंटे तक लगातार अभियान चलाया। इस दौरान 471 वाहनों की जांच करते हुए 221 का चालान कर दिया गया। अभियान से वाहन चालकों में खलबली मची रही।

निदेशक यातायात व सड़क सुरक्षा के निर्देश के क्रम में 23 अगस्त से 25 अगस्त तक अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों पर जातिसूचक,सम्प्रदायसूचक, पदसूचक या अन्य आपत्तिजनक शब्द लिखवाकर या चित्र लगाकर चलने वालों की जांच की गई। एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक(आप0)/नोडल यातायात श्री सुखराम भारती और क्षेत्राधिकारी यातायात श्री कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात राम प्रीत यादव ने इस विशेष अभियान में जागरूकता के साथ-साथ प्रवर्तन की कार्रवाई भी सुनिश्चित कराई। इस दौरान वाहनों पर जातिसूचक,सम्प्रदायसूचक, पदसूचक या अन्य आपत्तिजनक शब्द या चित्र प्रयोग किए जाने पर कुल 471 वाहनों को चेक किया गया। इसमें 221 वाहनों का चालान सुसंगत धाराओं में किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!