fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : गाड़ी चालक का मोबाइल लूटने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, पूछताछ के साथ विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस

चंदौली। धीना पुलिस ने चालक का मोबाइल लूटने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटी हुई मोबाइल और घटना में प्रयुक्त टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक बरामद की गई। दोनों को थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी रही।

 

नौ सितंबर की रात लगभग साढ़े दस एक ड्राइवर अपने खलासी के साथ पिकप गाड़ी में मुर्गी का चारा लादकर जा रहा था। इसी बीच टीवीएस स्पोर्ट बाइक UP67AT6460 सवार दो युवक पिकप के सामने अपनी बाइक लगाकर खड़ा कर दिए। जब ड्राइवर व खलासी पिकप गाड़ी से उतरे तो बाइक पर पीछे बैठे युवक हरिशंकर सिंह उर्फ गोलू पुत्र कमलेश सिंह निवासी बरहन थाना धीना जिला चन्दौली ने ड्राइवर से कहा कि जो भी पैसे हैं दे दो, जब ड्राइवर ने मना किया तो, बांह ऐंठते हुए उसके जेब से जबरदस्ती टच स्क्रीन मोबाइल निकाल लिया तथा पैसे हेतु अन्य जेबों की तलाशी लिया परन्तु पैसा नही था। दूसरे युवक जितेन्द्र यादव ने खलासी के जेबों की तलाशी लिया परन्तु कुछ नहीं मिलने पर छोड़ दिया। उसके बाद दोनों युवक फरार हो गए थे। जितेंद्र भी बरहन का ही रहने वाला है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस लुटेरों का पता लगाने में जुटी थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर दोनों को धर-दबोचा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!