चंदौली। कम से कम रिस्पांस टाइम में पब्लिक की समस्याओं का समाधान करने वाले चंदौली के पीआरवी के कमांडर व सब कमांडर को गणतंत्र दिवस परेड में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सूचना मिलने के बाद कम से कम समय में मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्या का निराकरण किया।
सैयदराजा के परेवा गांव निवासी संतोष पटेल ने यूपी 112 पर फोनकर सूचना दी थी। इसके बाद पीआरवी 3127 के डेड कांस्टेबल जीतेंद्र गिरी, अजय कुमार यादव, पायलट सुमेर प्रसाद, सब कमांडर कृष्ण कुमार पटेल, बबलू कुमार, होमगार्ड अरविंद पांडेय तत्काल मौके पर पहुंचे। बेहतर रिस्पांस टाइम बनाए रखने के लिए गणतंत्र दिवस परेड में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। लखनऊ मुख्यालय से कालर व पुलिसकर्मियों की डिटेल भेजी गई है।