fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : खस्ताहाल सड़क पर समर्थकों के साथ 20 किमी पैदल चले पूर्व विधायक मनोज, सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

चंदौली। सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू समर्थकों के साथ गुरुवार को जर्जर व गड्ढे में तब्दील हो चुकी चहनियां-मुगलसराय मार्ग पर चले। उन्होंने चहनियां स्थित मंदिर में दर्शन-पूजन कर अपनी यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व विधायक और उनके समर्थकों की ग्रामीणों ने जगह-जगह जलपान कराकर व माल्यार्पण कर हौसला बढ़ाया।

पदयात्रा मुगलसराय की सीमा पर पहुंचने पर सपाइयों ने नारेबाजी कर जोरदार स्वागत किया। पूर्व विधायक लोक निर्माण एक्सईएन से जानना चाहा कि आखिर सड़क क्यों नहीं बनी। उन्होंने भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा। कहा कि चहनियां-मुगलसराय बहुत खराब हो चुकी है और यह सड़क चुनावी सड़क बनकर रह गयी है। यह कोई हवाहवाई बातें नहीं, बल्कि पीडब्ल्यूडी विभाग के दफ्तर की फाइल इसे पुष्ट कर रही है। क्योंकि जिस सड़क का स्टीमेट 2018 में 28 करोड़ का बना और उसे अपनी उपलब्धि बताते और गिनाए हुए भाजपा के नेताओं ने 2019 का चुनाव लड़ा और जीते भी। इसके बाद यही सड़क फिर से चुनावी मुद्दा बनी 2021 में स्टीमेट को बढ़ाकर 35 करोड़ कर दिया गया और इसके निर्माण के नाम पर एक बार फिर भाजपा नेताओं ने 2022 का चुनाव लड़े। इसके बाद अब 2023 में एक फिर से सड़क का स्टीमेट नए सिरे से तैयार करते हुए बजट को 78 करोड़ कर दिया है, क्योंकि एक बार फिर इसी सड़क के मुद्दे पर भाजपा 2024 का चुनाव लड़ने की तैयारी में है। हालांकि सड़क नहीं बनने के सवाल का पीडब्ल्यूडी के पास कोई जवाब नहीं है। लेकिन अब यह सड़क नहीं बनी तो पीडब्ल्यूडी को अबकी बार बड़ा आंदोलन होगा और महकमे के साथ ही भाजपा को भी जनता के सवालों का जवाब देना होगा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!