fbpx
खेलचंदौली

Chandauli News : कर्नल पीएस हरियाणा की टीम ने जीता सीबीएसई नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई मनमोहक प्रस्तुति

चंदौली। जिले के पांडेयपुर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मैच खेला गया। इसमें कर्नल पीएस हरियाणा की टीम ने बाजी मारी। कर्नल पीएस हरियाणा की टीम ने लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली को 3-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

शनिवार देर रात तक लीग मैच, प्री-क्वार्टर मैच के लिए 16 व क्वार्टर फाइनल मैच के लिए 8 टीमें कर्नल पीएस गुरूकुलम, एमआर सिटी पंजाब, फ्यूचर डायमण्ड अम्बाला, शाह सतनाम सिरसा हिमांचल प्रदेश, लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली, फेलोशिप जयपुर, संत हजारीबाग झारखण्ड व गुरूगोविन्द सिंह बोकारो ने अपनी जगह बनाई। रविवार सुबह आठ बजे से ही सेमी फाइनल के लिए चार टीमों ने शाह सतनाम सिरसा हिमांचल प्रदेश, लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली, संत हजारीबाग झारखण्ड व कर्नल पीएस गुरूकुलम ने अपनी-अपनी जगह सुनिश्चित की। फाइनल के लिए कर्नल पीएस हरियाणा व लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ। इसमें कर्नल पीएस हरियाणा ने लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली को 3-1 से हराकर सीबीएसई नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता-2023 चैम्पियन ट्राफी को अपने नाम किया।

समापन कार्यक्रम में आतिथ्य सत्कार व सम्मान के साथ सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित कुमार कपिल ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के आब्जर्वर डा. निशांत सिंह ने भी सबका धन्यवाद करते हुए प्रतिभागियों का हौसला बढाया। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि ने गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक व पुरस्कार वितरित किया। अंत में विद्यालय के निदेशक रजनीश सिंह ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों, निर्णायक दल व कार्यक्रम से जुड़े सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक डा. विधुभूषण सिंह, संरक्षिका शशिवाला सिंह, प्रधानाचार्य विनीता सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अमित कुमार पाण्डेय, नीतू मिश्रा, कविता क्षेत्रपाल, संजय कुमार कैशियर, अनिल कुमार बाबू, पीटीआई अभिषेक कुमार, मु. शरिक अंसारी आदि रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!