fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : इस दिन लगेगा रोजगार मेला, आनलाइन व आफलाइन तरीके से अभ्यर्थी कर सकते हैं प्रतिभाग

चंदौली। चकिया के अहरौरा रोड स्थित द्विवेदी आईटीआई कालेज में छह जुलाई को वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें आनलाइन व आफलाइन तरीके से अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को पहले सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

 

रोजगार मेला में सिक्योरिटी, आटोमोबाइल्स, लाइफ इंश्योरेंस, एजुकेशन, फर्टीलाइजर समेत अन्य क्षेत्रों की कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मुल अंकपत्र प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटो सहित सुबह दस बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना होगा। रोजगार मेला में प्रतिभाग करने के लिए हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के सभी ट्रेडों के उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

Back to top button