fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : आप के शहाबगंज व चकिया ब्लाक अध्यक्षों का हुआ मनोनयन, जिलाध्यक्ष बोले हर गरीब को अमीर बना सकती है आम आदमी पार्टी

चंदौली। आम आदमी पार्टी की बैठक शनिवार को चकिया स्थित काली माता मंदिर प्रांगण में हुई। इसमें जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने राज नारायण सिंह चौहान को शहाबगंज ब्लॉक और शिवानंद चौबे को चकिया ब्लाक का अध्यक्ष मनोनीत किया। इस दौरान बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार व दूसरे राजनीतिक दलों को घेरने की कोशिश की। भरोसा दिलाया कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही हर गरीब को अमीर बना सकती है।

जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि जब हर गरीब का बच्चा बेहतरीन शिक्षा पाएगा तभी भारत तरक्की पर कर पाएगा। बेहतरीन शिक्षा सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दिला सकती है। आम आदमी पार्टी हर गरीब को अमीर बना सकती है। गरीबों के बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर आईएएस, पीसीएस बना सकती है। अन्य पार्टियों सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति करती हैं। दिल्ली में सरकारी स्कूल वर्ल्ड क्लास के बन चुके हैं, जिसे देखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति तक को दिल्ली आना पड़ा। फ्री बिजली, पानी स्वास्थ्य , शिक्षा हर भारतीय का हक है। जिसे दिल्ली व पंजाब की सरकार दे रही है। चकिया विधानसभा अध्यक्ष राजेश द्विवेदी उर्फ मोनू गुरु ने कहा कि आम आदमी पार्टी चकिया विधानसभा के हर गांव में पहुंचने की रणनीति तैयार कर चुकी है। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष राज नारायण सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे हर कीमत पर निभाउंगा। शहाबगंज ब्लॉक के हर गांव और हर बूथ पर आम आदमी पार्टी शीघ्र ही पहुंच जाएगी। चकिया ब्लाक अध्यक्ष शिवानंद चौबे ने कहा की पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौपी है, उसे पूरे तन मन धन से निभाऊंगा। यूथ विंग के जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि चंदौली के युवा आम आदमी पार्टी से तेजी से जुड़ रहे हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी ही देश का भविष्य है। इस अवसर पर चकिया नगर प्रभारी कृष्णानंद श्रीवास्तव ,जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, संजय चौहान, किशन समेत अन्य रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!