
चंदौली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की सरकारी सुरक्षा अचानक हटा ली गई है। मनोज सिंह डब्लू ने इस फैसले पर गहरी नाराज़गी जताते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर अनहोनी की आशंका जाहिर की है।
पूर्व विधायक का आरोप है कि बिना कोई पूर्व सूचना या कारण बताए उनकी सुरक्षा हटाई गई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में लगे सरकारी गनर को वापस बुला लिया गया। न तो इसकी कोई आधिकारिक सूचना दी गई और न ही कोई कारण बताया गया।
मनोज सिंह ने इस संदर्भ में मुटुन यादव की हत्या का ज़िक्र करते हुए कहा, “उसी तरह पहले उनकी सुरक्षा हटाई गई थी और बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी। कहीं मेरे साथ भी वैसा न हो। वर्ष 2012 में पहली बार विधायक बनने के बाद से ही मनोज सिंह डब्लू को सरकार की ओर से सुरक्षा मिली हुई थी, जो अब तक बरकरार थी।
पूर्व विधायक ने कहा है कि यदि उन्हें कुछ भी होता है, तो इसकी जिम्मेदारी शासन और पुलिस की होगी।
पूर्व विधायक की सुरक्षा हटाने का निर्णय शासन स्तर से लिया गया है। पूरी कार्रवाई नियमानुसार की गई है। पूर्व विधायक को पूरी जानकारी दे दी गई है। – आदित्य लांघे एसपी चंदौली