क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः मछली पकड़ रहे पखंडू पर मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, एक भैंस की भी मौत

चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के सोनभद्र की सीमा के समीप चोरमरवा नाला में मछली पकड़ रहे 55 वर्षीय पखंडू कोल की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ बलुआ थाना क्षेत्र के महमदपुर जमालपुर गांव में आकाशीय बिजली हाईटेंशन तार पर गिरी। तार टूट कर बृजेश यादव की भैंस पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान ज्ञानी जय सिंह यादव की सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की।

पखंडू कोल पुत्र लोला मछली पकड़ने चोरमरवा नाला गया था। गुरुवार की दूर शाम बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी। चोरमरवा नाला जंगल के बीच में है। आकाशीय बिजली पखंडू पर गिरी और उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना नौगढ़ थाने को दी। पुलिस शव को थाने ले आई और परिवार वालों को सूचना दी। मृतक के पुत्र दिनेश और पत्नी सुखवारी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।

Back to top button
error: Content is protected !!