fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः नहीं बनी क्षतिग्रस्त पुलिया, किसानों का 500 बीघा खेत जलमग्न, प्रदर्शन

चंदौली। बंधी प्रखंड के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा सकलडीहा क्षेत्र के रिष्टी सहित आस-पास के गांवों के किसानों को भुगतना पड़ रहा है। लेहरा-मनिहरा ड्रेन की खोदाई के दौरान बंधी प्रखंड द्वारा तोड़ी गई पुलिया का निर्माण नहीं होने से तकरीबन 500 बीघा फसल जलमग्न हो गई है। कुछ किसान धान की रोपाई करा चुके थे तो कुछ कुछ ने नर्सरी डाल रखी थी। नाराज किसानों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी है कि शीघ्र समस्या का निदान नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।
रिष्टी सहित आस-पास के गांवों के किसानों पर पानी के रूप में मुसीबत टूट पड़ी है। लेहरा-मनिहरा ड्रेन की खोदाई के दौरान बंधी प्रखंड ने पुलिया तोड़ तो दी लेकिन उसे ठीक कराना भूल गया। किसानों का आरोप है कि धन मिलने के बाद भी विभाग की ओर से पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया। पिछले 2 महीने से पुलिया का निर्माण कार्य बंद होने की वजह से ही 500 बीघा खेल जलमग्न हो गए हैं। कुछ किसानों ने नर्सरी डाल रखी थी जो पानी में डूब गई है। कुछ किसान रोपनी करा चुके थे, जिनकी फसल बर्बाद हो गई है। यही नहीं पुलिया नहीं बनने से ग्रामीणों का आवागमन भी बाधित हो गया है। किसानों के चेतावनी दी है कि शीघ्र पुलिया का निर्माण नहीं हुआ तो चक्काजाम किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!