क्राइमचंदौली

10 किलो गांजा की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

चंदौली। इलिया कस्बा चौकी पुलिस ने शुक्रवार की रात कुशहा गांव के समीप दो शातिर तस्करों को पकड़ा। उनके पास से 10 किलो 60 ग्राम गांजा के साथ ही तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। तस्कर गांजा की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में थे। पुलिस ने एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

smugglers and police

सीओ चकिया राजेश कुमार राय ने बताया कि इलिया पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर गांजा की खेप लेकर बिहार की ओर जाने के फिराक में हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। चौकी प्रभारी जय सिंह ने हमराहियों के साथ पहुंचकर कुशहा गांव स्थित रमैया बाबा मंदिर के समीप शहाबगंज जाने वाले मार्ग पर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद बाइक पर सवार होकर दो लोग पहुंचे। उनके पास झोला था। पुलिस ने संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली तो दस किलो गांजा बरामद हुआ। वहीं दो तमंचा और कारतूस भी मिला। इस पर बाइक सवार अलीनगर के चंदरखा गांव निवासी सुजीत यादव और बिहार प्रांत के भभुआ जिले के मोहनिया थाना के दादर गांव के रहने वाले अशोक साह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल रमेश यादव, कांस्टेबल रमेश यादव, धर्मेंद्र यादव, सुनील चौहान, रविशंकर गौतम शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!