
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने तीन माह पूर्व घर से गायब हुई किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। बहला-फुसलाकर भगाने वाले शातिर युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक किशोरी को बिहार से लेकर बंगाल, महाराष्ट्र तक घुमाता रहा। इतना शातिर था कि मोबाइल फोन तक का इस्तेमाल नहीं करता था। आखिरकार शुक्रवार को चंदौली मझवार स्टेशन के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
सदर कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि संजय नगर निवासी अभियुक्त हैदर उर्फ गोलू खां क्षेत्र के ही एक गांव निवासी किशोरी को विगत 12 मई को बहला-फुसलाकर जबर्दस्ती अपने साथ भगा ले गया। जिन दिन किशोरी को भगाया उसी दिन सिम तोड़ कर फेंक दिया ताकि पुलिस को उसकी लोकेशन का पता न चल सके। किशोरी को बिहार से लेकर बंगाल, महाराष्ट्र, उड़ीसा और दमनद्वीप तक घुमाता रहा। जबकि पुलिस किशोरी की तलाश में लगी रही। मुखबिर से पता चला कि आरोपित किशोरी के साथ चंदौली आया है और फिर कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने उसे चंदौली-मझवार स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम में निरीक्षक अरविंद यादव, रुपनारायण सिंह, अर्चना यादव शामिल रहीं।