fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः कलयुगी मां ने घोंटा ममता का गला, चादर में लिपटा मिला नवजात का शव

चंदौली। कलयुगी मां ने अपनी ममता का गला घोंट दिया। पैदा होते ही नवजात को मरने के लिए छोड़ दिया। लोगों ने देखा तो उसकी सांस चल रही थी। लेकिन कुछ ही देर बाद उसका शरीर ठंडा पड़ गया। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जसुरी गांव की है।
मंगलवार की सुबह ग्रामीण टहलने निकले तो नहर किनारे चादर में लिपटे नवजात को देखकर ठिठक गए। देखने से लगा रहा था कि कुछ ही घंटों पहले पैदा हुई थी। बच्ची के शरीर में थोड़ी बहुत हरकत हो रही थी। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर बाद नवजात ने हरकत करनी बंद कर दी। ग्रामीण महिलाओं ने टटोलने के बाद उसके मृत होने की पुष्टि की। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और नवजात के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया। गांव के लोग उस मां को जी भरकर कोसते रहे जिसने पैदा होते ही बच्ची को इस तरह लावारिस हाल में मरने के लिए छोड़ दिया। साथ ही कुछ लोगों की दूषित मानसिकता से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान परवान नहीं चढ़ पा रहा।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!