चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: विश्व एड्स दिवस पर मैक्सवेल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

चंदौली। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जगदीश सराय चंदौली के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने व्यापक जागरूकता रैली निकाली। लोगों को एड्स रोकथाम और बचाव के प्रति जागरूक किया गया।

रैली के दौरान विद्यार्थियों ने स्लोगन, पोस्टर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एचआईवी/एड्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाई। बताया कि एड्स से बचाव कैसे संभव है, संक्रमण किन कारणों से फैलता है और किस तरह जागरूक रहकर इससे स्वयं व परिवार को सुरक्षित रखा जा सकता है।

इस जागरूकता अभियान में छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। संस्थान के शिक्षकों ने भी लोगों को एड्स से जुड़े भ्रांतियों को दूर करने और समय पर जांच एवं उपचार के महत्व पर प्रकाश डाला।

Back to top button
error: Content is protected !!