fbpx
संस्कृति एवं ज्योतिष

राशिफल : जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, क्या होगा लाभ

आज 28 अक्टूबर, 2022 शुक्रवार है। राशिफल के अनुसार आज के दिन सभी राशियों को कई क्षेत्रों में जहां लाभ मिलने वाला है तो वहीं आज कुछ राशियों को सतर्क रहने की भी आवश्यकता है। आइए ज्योतिषविद विमल जैन से जानते हैं कैसा रहेगा सभी जातकों के लिए शुक्रवार का दिन।

मेष : आरोग्य सुख में कमी, कार्यों के प्रति असंतोष, वाहन सेचोट-चपेट दुर्घटना, पारिवारिक कष्ट, शत्रु प्रभावी, वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण, यात्रा निष्फल।

वृषभ : परिस्थितियाँ सुधार पर, सुसमाचार की प्राप्ति, राजकीय पक्ष से लाभ, दूर-समीप की यात्रा का प्रंसग, संत समागम, धर्म में रुचि, आत्मिक शांति।

मिथुन : योजना साकार होने की ओर, राजनीतिक क्रिया-कलापों में रुचि, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता, धन संचय में प्रवृत्ति, आत्मीयजनों से विचार-विमर्श, दाम्पत्य सुख ।

कर्क : मनोवांछित सफलता का सुअवसर, व्यापार में धन निवेश, पुरातन विवाद का समापन, मांगलिक कृत्य सम्पादित, व्यक्तित्व का विकास, भोग-विलास |

सिंह : अभीष्ट सिद्धि में बाधा, वाद-विवाद से अशांति, निष्प्रयोजन व्यय, विचारों में उग्रता, लाभार्जन में व्यतिक्रम, प्रतियोगिता में असफलता।

कन्या : पराक्रम में वृद्धि, कार्यों में सफलता का सुयोग, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क, यश में वृद्धि, आत्मीयजनों से सहयोग, सुसमाचार से परिवार में हर्षोल्लास।

तुला : ग्रहयोग बेहतर, कठिनाइयों का निराकरण, बुद्धि चातुर्य से संकल्पसिद्धि, यश-मान प्रतिष्ठा में वृद्धि, राजनैतिक-सामाजिक गतिविधियों में वृद्धि ।

वृश्चिक : परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, आर्थिक-व्यावसायिक सफलता, मौज-मस्ती के निमित्त व्यय, स्थान-परिवर्तन का कार्यक्रम, जनसम्पर्क में कमी ।

धनु : आत्मविश्वास में कमी, स्वास्थ्य में व्यतिक्रम, वाद-विाद की आशंका, व्यर्थ भ्रमण, आर्थिक उन्नति में बाधा, प्रियजनों से मतभेद, मानशिक अशांति।

मकर : ग्रहयोग भाग्य के पक्ष में, नवीन योजना के प्रति रुचि जागृत, संबंधों में प्रगाढ़ता, कर्ज निवृत्ति का प्रयास, अध्यवसाय में रुझान, संभावित यात्रा सफल।

कुम्भ : कार्य सिद्धि का प्रयास सार्थक, सुसमाचार की प्राप्ति, परिवार में हपोललास का वातावरण, मंगल आयोजन सम्पन्न, धर्म-अध्यात्म में रुचि, यात्रा सफल।

मीन : व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, आकस्मिक लाभ का सुयोग, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर, सामाजिक कृत्यों से यश की प्राप्ति।

Back to top button
error: Content is protected !!