fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : लखनऊ में गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या की आंच पहुंची चंदौली, कचहरी की सुरक्षा बढ़ी, अब बिना जांच अंदर नहीं जाएंगे वकील

चंदौली। गैंगस्टर संजीव जीवा की लखनऊ न्यायालय में सरेआम गोली मारकर हत्या की आंच जिले तक पहुंच चुकी है। घटना के बाद कचहरी परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिवक्ताओं को जांच के बाद ही अब कचहरी परिसर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। पुलिस व वकीलों का आपसी टकराव रोकने के लिए एसपी अंकुर अग्रवाल जनपद न्यायाधीश और बार के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे।

 

माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा की बुधवार को लखनऊ कचहरी में ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर वकीलों के वेश में कचहरी में आए थे। घटना के बाद पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। शासन स्तर से पत्र भेजकर सभी जिलों में पुलिस को सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए गए हैं। चंदौली पुलिस ने कचहरी की सुरक्षा और चौकस कर दी है। कचहरी के बाहर पुलिस व पीएसी जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। वहीं कचहरी परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक अधिवक्ता की अब जांच करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया जाएगा। इसको लेकर अधिवक्ताओं से टकराव की नौबत भी आ सकती है। ऐसे में कप्तान बार के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आपसी समन्वय से रणनीति बनाएंगे। ताकि अधिवक्ताओं का भी सहयोग मिलता रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्यालय के निर्देशानुसार कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जांच के बाद ही अधिवक्ता अब न्यायालय परिसर में प्रवेश कर पाएंगे। इसको लेकर जनपद न्यायाधीश व बार के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!