fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: चंदौली फायर ब्रिगेड के रीलबाज दारोगा-दीवान की हरकतों से महकमा भी हुआ परेशान, कार्रवाई के लिए डीजी को पत्र लिखेंगे कप्तान

 

चंदौली। जिले की फायर ब्रिगेड सेवा में तैनात दरोगा अमित कुमार राय और दीवान सुरेंद्र यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर रीलबाजी को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान रील बनाकर फायर स्टेशन को ही शूटिंग स्थल बना डाला है। कभी वर्दी में तो कभी बगैर वर्दी के, दोनों रोजाना रील बनाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हैं। इनकी इस गैर-पेशेवर गतिविधि से विभागीय अनुशासन तार-तार हो रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमाशंकर तिवारी ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ पहले ही मुख्यालय को पत्र भेजा जा चुका है। वहीं, अब पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने भी पूर्वांचल टाइम्स में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है और कार्रवाई के लिए डीजी फायर को पत्र लिखने की बात कही है।

रील बनाने का शौक दरोगा और दीवान पर इस कदर हावी है कि हर समय मोबाइल कैमरा चालू रहता है। यहां तक कि मुगलसराय में कांवरियों के स्वागत के लिए लगाए गए बैनर में भी इन्होंने वर्दी में अपनी फोटो स्थानीय विधायक के साथ छपवा दी।

कौन हैं ये रीलबाज अफसर
दरोगा अमित राय फायर सर्विस में मृतक आश्रित कोटे से कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे। बाद में परीक्षा पास कर दरोगा बने और पिछले दो साल से चंदौली फायर स्टेशन पर तैनात हैं। वहीं दीवान सुरेंद्र यादव पिछले 18 वर्षों से चंदौली में ही अंगद के पांव की तरह जमे हुए हैं। कुछ महीने पहले उनका तबादला बहराइच हुआ था, लेकिन इलाज का हवाला देकर उन्होंने ट्रांसफर रुकवा लिया। दोनों ही कर्मचारी कुछ अन्य सिपाहियों के साथ मिलकर अक्सर फायर स्टेशन परिसर में रील बनाते हैं। इनकी गतिविधियां पुलिस विभाग की सोशल मीडिया पॉलिसी और सेवा नियमावली का खुला उल्लंघन हैं।

एसपी आदित्य लांघे ने कहा कि मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है। दोषी पाए जाने पर दोनों के खिलाफ डीजी फायर को पत्राचार कर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button