चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली डीपीआरओ तो हद दर्जे के लापरवाह निकले, डीएम ने लगाई फटकार

चंदौली। जिले का सबसे महत्वपूर्ण विभाग और लापरवाही में भी अव्वल। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गुरुवार को जिला पंचायत राज अधिकारी दफ्तर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जबकि हाकिम की जहां भी नजर गई वहां कमियां ही कमियां मिलीं। अभिलेख अधूरे, सर्विस व जीपीएफ बुक कई साल से अपडेट नहीं थी। आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का निस्तारण व ग्राम पंचायतों की जांच भी लंबित मिली। इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने डीपीआरओ को फटकार लगाने के साथ ही अभिलेखों को अपडेट करने व गायब कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

डीएम संजीव सिंह दोपहर में अचानक डीपीआरओ दफ्तर पहुंच गए। कर्मचारियों की उपस्थिति के बाबत जानकारी लेने के साथ अभिलेखों का जांच-पड़ताल की। भविष्य निधि पासबुक, वसूली जांच रजिस्टर, निलंबित कर्मचारियों की सूची समेत अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया। अधिकारियों-कर्मचारियों की सर्विस व जीपीएफ पासबुक पिछले कई साल से अपडेट ही नहीं की गई थी। आइजीआरएस पोर्टल की कई शिकायतें भी लंबित मिलीं। डीएम ने आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करने वाले क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी उर्मिला देवी, पंचदेवरा के नंदकिशोर सिंह व अवधेश कुमार यादव से फोन पर बात कर समस्या जानी। उन्होंने शीघ्र शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया। ग्राम पंचायतों की जांच लंबित होने पर भी डीएम नाराज हुए। जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे को निर्देशित किया कि अभिलेखों को तत्काल पूर्ण कराएं। आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का निस्तारण जल्द किया जाए। ग्राम पंचायतों की लंबित जांच तत्काल पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ताकि आरोपित ग्राम प्रधान, सचिव व अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!