fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पकड़ी गई 44 लाख रुपये की स्टांप चोरी, 62 बैनामेदारों पर मुकदमा, होगी वसूली

चंदौली। सदर तहसील में जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में 44 लाख रुपये की स्टांप चोरी पकड़ी गई है। यानी फर्जीवाड़ा कर सरकार को कायदे से राजस्व का चूना लगाया गया है। बहरहाल उप निबंधक की ओर से 62 बैनामेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दरअसल खरीद फरोख्त करने वालों ने कीमती व्यवसायिक और आवासीय जमीनों को कृषि भूमि बनाकर बेच दिया और स्टांप की चोरी की। इस तरह से 44 लाख रुपये की स्टांप चोरी पकड़ में आई है। मामला सामने आने के बाद जहां फर्जीवाड़ा करने वालों में खलबली मची हुई है वहीं उप निबंधक ने 62 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ स्टांप की धनराशि की रिकवरी की तैयारी शुरू कर दी है। उप निबंधक कार्यालय की ओर से जवरी से सितंबर तक कराई गईं 237 रजिट्रियों की जांच की तो 62 रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी मिली। कम स्टांप लगाना पड़े इसके लिए खरीद और ब्रिकी करने वालों ने आवासीय और व्यवसायिक भूमि को कृषि भूमि दर्शाया था।

उप निबंधक सदर रामसुंदर यादव ने बताया कि जांच में 62 रजिस्ट्री ऐसी मिली हैं जिसमें स्टांप की चोरी की गई है। फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। स्टांप की धनराशि की रिकवरी कर कोष में जमा कराया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!