
Chandauli News: जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सोमवार को बी पैक्स जगदीशसराय उर्वरक बिक्री केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से दूरभाष पर बातचीत कर उर्वरक वितरण की स्थिति की जानकारी ली। क्रॉस चेकिंग के दौरान कई अनियमितताएं सामने आने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई।
उन्होंने मौके पर सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक सहकारिता को बुलाकर केंद्र पर लंबे समय से तैनात सचिव सुनील तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी भी केंद्र पर शिकायत मिलती है और जांच में दोष सिद्ध होता है, तो संबंधित अधिकारी भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे। जिलाधिकारी ने सभी उर्वरक बिक्री केंद्रों पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने और किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के निर्देश दिए।