fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः सीआरपीएफ जवानों ने उठाई झाड़ू और नगर को किया साफ, जगाई स्वच्छता की अलख

REPORTER: मुरली श्याम

चंदौली। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत सीआरपीएफ के जवानों ने शनिवार को चकिया कस्बा में साफ-सफाई कर लोगों को जागरूक किया। बटालियन के अधिकारियों और जवानों ने काली माता मंदिर, चकिया बाज़ार, प्राथमिक विद्यालय, सोनहुल और चकिया सरकारी अस्पताल में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने के साथ लोगों को जागरूक किया।


राकेश कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रुप केंद्र चंदौली ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कचरे के प्रभावी निस्तारण करने के तौर-तरीके बताए। इस दौरान स्कूली छात्रों को भी जागरूक किया गया। कमांडेंट राम लखन राम, अनिल शुक्ला, धर्मेन्द्र सिंह यादव, राजीव कुमार, जयसिंह, राजपुरोहित, संजीत कुमार पाण्डेय, आदि ने श्रमदान किया। जवानों द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति आम लोगों को जागरूक किया गया।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!