चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : डीएम की मौजूदगी में कराई गई क्राप कटिंग, प्रति हेक्टेयर 69 कुंतल तक उत्पादन

चंदौली। धान की फसल पककर तैयार है। ऐसे में कृषि प्रधान जिले में धान का औसत उत्पादन जानने के लिए जिलाधिकारी ईशा दुहन की मौजूदगी में सोमवार को सकलडीहा तहसील के बढ़वल परगना के फगुइयां गांव में क्राप कटिंग कराई गई। दो स्थानों पर कराई गई क्राप कटिंग में उत्पादन क्रमशः 62.88 कुंतल प्रति हेक्टेयर व 69.515 कुंतल प्रति हेक्टेयर अनुमानित किया गया। इस बार सूखे के बावजूद किसानों ने धान पैदा किया है। ऐसे में उत्पादन गत वर्षों की तुलना में कम है।

crop cutting

फगुइया गांव में तीन किसानों के का चयन क्राप कटिंग के लिए किया गया. इसमें छन्नूलाल के खेत में त्रिभुज के मानक के अनुरूप 43.30 वर्ग मीटर में फसल की कटाई व मड़ाई कराई गई। इसमें कुल उपज 27.250 किलोग्राम पाया गया। इसके आधार पर प्रति हेक्टेयर उपज 62.88 कुंटल अनुमानित की गई। इसी प्रकार विनोद गुप्ता के खेत में रकबा 43.30वर्ग मीटर में कटाई व मड़ाई हुई। इसमें कुल उपज 30.100 किलोग्राम निकली। वहीं प्रति हेक्टेयर 69.515 कुंतल अनुमानित किया गया। इस बार मानसून सीजन में औसत से काफी कम बारिश हुई। इसकी वजह से जिले के पर्वतीय नौगढ़ इलाके में धान की खेती नहीं हो सकी। मैदानी इलाके के किसानों ने किसी तरह निजी संस्धानों के सहारे इस बार धान उपजाया है। ऐसे में मौसम की बेरुखी से भी फसल का उत्पादन कुछ हद तक प्रभावित हुआ है। इस दौरान तहसीलदार सकलडीहा डा. वंदना मिश्रा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी मनीष जायसवाल, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी विजय कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक शेख कलीम व लेखपाल रामबली प्रसाद व शिवप्यारे दुबे, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि शरद मंडवाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिपाही राम आदि रहे।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!