fbpx
चंदौलीराजनीति

चंदौली : निकाय चुनाव के लिए कमर कसने लगे संभावित उम्मीदवार, लगने लगे बैनर-पोस्टर

मुरली श्याम

चंदौली। सर्दी के दस्तक के साथ ही निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ने लगी है। संभावित उम्मीदवार तैयारी में जुट गए हैं। वार्डों में उनके बैनर-पोस्टर टंगने लगे हैं। वहीं जनसंपर्क भी तेज कर दिया है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इससे माहौल गरमा गया है।

 

निकाय चुनाव के लिए आयोग की ओर से दिसंबर माह में अधिसूचना जारी की जाएगी। अभी आरक्षण की भी घोषणा नहीं हुई है। नगर पंचायत चकिया में 12 वार्ड में चुनाव होना है। नगर की जनता मतदान कर अपना सभासद व चेयरमैन चुनेगी। ऐसे में मतदाताओं के बीच उपस्थिति दर्ज कराने के लिए संभावित प्रत्याशी और उनके समर्थक पहुंचने लगे हैं। सभी वार्ड बैनर-पोस्टर से पट गए हैं। बधाई व शुभकामनाएं बैनर-पोस्टर के जरिए दी जा रही हैं। मतदाताओं पर प्रभाव छोड़ने के लिए एक नया तरीका यह भी आजमाया जा रहा है कि वार्ड के प्रभारियों के साथ वाली तस्वीरों वाले बैनर टांगे जा रहे हैं। कई वार्डों में पति-पत्नी दोनों को पोस्टर-बैनर संभावित उम्मीदवार के रूप में दिख रहे हैं। कई वार्ड ऐसे भी हैं, जहां महिला उम्मीदवार मैदान में आने की तैयारी में हैं। कई वार्ड में खुद को समाजसेवी बताकर कुछ महिला प्रत्याशी भी चुनाव में ताल ठोंकने की तैयारी में हैं। हालांकि सच्चाई यह है कि समाजसेवा से उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। पति की सीट पर दोबारा काबिज होने के लिए पत्नियों को आगे किया जा रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो नगर निकाय चुनाव में मुकाबला रोचक दिख रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!